ब्रिज से टकराया कंटेनर(फो-4)
हावड़ा. दासनगर रेलवे ब्रिज के निचले हिस्से से एक कंटेनर टकरा गया. घटना शनिवार तड़के लगभग 3.30 बजे घटी. टक्कर के बाद मौके से चालक व खलासी भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था. इस दौरान कंटेनर का ऊपरी हिस्सा ब्रिज के निचले हिस्से से टकरा […]
हावड़ा. दासनगर रेलवे ब्रिज के निचले हिस्से से एक कंटेनर टकरा गया. घटना शनिवार तड़के लगभग 3.30 बजे घटी. टक्कर के बाद मौके से चालक व खलासी भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था. इस दौरान कंटेनर का ऊपरी हिस्सा ब्रिज के निचले हिस्से से टकरा गया. इस टक्कर के कारण आवागमन बाधित रहा. कंटेनर को हटाने के लिए एक के्रेन बुलाया गया. आखिरकार क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाया गया. सुबह आठ बजे के बाद आवागमन शुरू हुआ.