राज्यपाल से आरएसएस ने लगायी गुहार
कोलकाता. राज्य पुलिस के खिलाफ राजनीतिक स्वार्थ के तहत काम करने और लोकतांत्रिक अधिकारों को बाधित करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इसे रोकने की गुहार लगायी है. संघ का आरोप है कि बारुईपुर व गोसाबा थाने के प्रभारी ने उनके कार्यकर्ताओं को खुलेआम शाखा के […]
कोलकाता. राज्य पुलिस के खिलाफ राजनीतिक स्वार्थ के तहत काम करने और लोकतांत्रिक अधिकारों को बाधित करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इसे रोकने की गुहार लगायी है. संघ का आरोप है कि बारुईपुर व गोसाबा थाने के प्रभारी ने उनके कार्यकर्ताओं को खुलेआम शाखा के अभ्यास के लिए रोक लगायी है. पुलिस ने बारुइपुर के एक संघ के कार्यकर्ता के घर में घुस कर शाखा के काम में बाधा पहुंचायी है. आरोप है कि दक्षिण 24 परगना की पुलिस को इस बाबत शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ है. लिहाजा इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात कर एक पत्र उन्हें सौंपा गया है.