मां काली की पूजा अर्चना व भण्डारा का अयोजन
कोलकाता. श्री श्री विश्व शांति मां काली प्रचार सेवा समिति एवं सहयोगी संस्था परमार्थ के संस्थापक सचिव नागेश सिंह के तत्वावधान में शोभाराम बैशाख स्ट्रीट एवं कलाकार स्ट्रीट के सगंम स्थल पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम के दौरान युवा उद्योगपति प्रकाश जाजोदिया, संजय मजेजी, अरूण […]
कोलकाता. श्री श्री विश्व शांति मां काली प्रचार सेवा समिति एवं सहयोगी संस्था परमार्थ के संस्थापक सचिव नागेश सिंह के तत्वावधान में शोभाराम बैशाख स्ट्रीट एवं कलाकार स्ट्रीट के सगंम स्थल पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम के दौरान युवा उद्योगपति प्रकाश जाजोदिया, संजय मजेजी, अरूण गोरीसरिया, सुरेश अग्रवाल, पिंटू सराफ, संस्था के सह सचिव विक्रम कठोर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम सिंह, मनोज सोनकर, गजेंद्र चौबे, गुड्डू बाजपेयी, विपिन सिंह, अवधेश पाण्डेय, बलराम मिश्रा, कृष्ण मोहन पाण्डेय, मुन्ना सोनकर, नगीना खेरवार, लालचंद्र शर्मा, आशा सोनकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.