कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे, भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा संघ द्वारा दो दिवसीय मेडिकल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शनिवार को सेंट्रल अस्पताल में हुई. वार्षिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस 22 से 23 नवंबर तक चलेगा. कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन रेलवे हेल्थ सर्विसेज, रेलवे बोर्ड के डीजी डॉ एमके बुधालकोटी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के डॉक्टरों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में महाप्रबंधक राधे श्याम, मुख्य चिकित्सा निदेशक, दपूरे, डॉ अरविंद राय, मेडिकल डायरेक्टर डॉ एके पटनायक के साथ बड़ी संख्या में दक्षिण पूर्व रेलवे व अन्य राज्यों से आये हुए डॉक्टर, रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि किसी भी रोग से लड़ने के लिए पहले उसके बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है. जागरूकता अपने-आप में एक इलाज है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेडिकल कॉन्फ्रेंस की अत्यंत आवश्यकता है. इससे लोगों में जागरूकता पैदा होती है. उन्होंने आयोजन मंडल को धन्यवाद दिया. दो दिवसीय सम्मेलन में हृदय रोग, मलेरिया, कैंसर, कार्डियो, हेपेटािइटस बी, कोरोनरी सिंड्रोम, मधुमेह जैसी विभिन्न बीमारियों के बारें में विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान डॉक्टरों की संगोष्ठी, कार्यशाला व पैनल चर्चा का भी आयोजन किया जायेगा. मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ अरविंद रे ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डॉ बीएन झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में भारतीय रेलवे के विभिन्न अस्पतालों से आये 140 प्रतिनिधि डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
दो दिवसीय मेडिकल कांफ्रेंस का शुभारंभ
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे, भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा संघ द्वारा दो दिवसीय मेडिकल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शनिवार को सेंट्रल अस्पताल में हुई. वार्षिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस 22 से 23 नवंबर तक चलेगा. कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन रेलवे हेल्थ सर्विसेज, रेलवे बोर्ड के डीजी डॉ एमके बुधालकोटी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement