profilePicture

तृणमूल टूट के कगार पर : अधीर

कोलकाता. सारधा कांड में एक के बाद एक तृणमूल के बड़े नेताओं के नाम सामने आने और उनकी गिरफ्तारी आरंभ होने से तृणमूल में खलबली मच गयी है. मामले में तृणमूल राज्यसभा सांसद कुणाल घोष और संृजय बसु की गिरफ्तारी के बाद अब मदन मित्र की गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गयी हैं. ये बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

कोलकाता. सारधा कांड में एक के बाद एक तृणमूल के बड़े नेताओं के नाम सामने आने और उनकी गिरफ्तारी आरंभ होने से तृणमूल में खलबली मच गयी है. मामले में तृणमूल राज्यसभा सांसद कुणाल घोष और संृजय बसु की गिरफ्तारी के बाद अब मदन मित्र की गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गयी हैं. ये बातें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने दमदम नगरपालिका के नजदीक शैलेन दास मंच में कांग्रेस के सदस्यता अभियान और आंदोलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अब मदन मित्र और फिर मुकुल राय की गिरफ्तारी शेष रह गयी है. इसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गिरफ्तार होंगी. एक-एक कर गिरफ्तारी से तृणमूल में दरार पड़नी शुरू हो गयी है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपना आंदोलन तेज करने के लिए कहा. उन्होंने सारधा कांड में सीबीआइ की जांच पर संतोष जताया. सारधा कांड में सृंजय बसु की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री के बयान को हताशा में दिया गया बयान बताया. इस मौके पर कांग्रेस नेता मनास भुइंया ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की तृणमूल और भाजपा के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने भाजपा को सांप्रदायिक दल बताया. कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्रीय नेता शकील अहमद भी मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तापस मजूमदार ने जिला संगठन को मजबूत करने पर बल दिया.

Next Article

Exit mobile version