भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस का बैंक खाता सील करने की मांग की
कोलकाता : सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों की गिरफ्तारी के बाद इस पार्टी का बैंक खाता सील करने की मांग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में पार्टी के ‘‘पतन’’ का कारण तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ‘‘अषहिष्णुता’’ और ‘‘घमंड’’ होगा. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के […]
कोलकाता : सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों की गिरफ्तारी के बाद इस पार्टी का बैंक खाता सील करने की मांग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में पार्टी के ‘‘पतन’’ का कारण तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ‘‘अषहिष्णुता’’ और ‘‘घमंड’’ होगा.
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘अगर सारदा घोटाले में इस्ट बंगाल के एक अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद, ईस्ट बंगाल और मोहन बागान क्लबों के बैंक खाते सील किये गये तो तृणमूल कांग्रेस का बैंक खाता सील क्यों नहीं? उनकी पार्टी के राज्यसभा के दो सांसदों को भी घोटाले में गिरफ्तार किया गया है.’’
पार्टी की एक बैठक में भाजपा नेतृत्व पर कल निशाना साधने के लिए ममता बनर्जी द्वारा चुने गये शब्दों की आलोचना करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘वामदलों का शासन जब खत्म होने वाला था, तब उनके नेता भी इस तरह के अनुचित शब्दों का प्रयोग किया करते थे. ममता बनर्जी भी इसी तरह की चीजें कर रही हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि तृणमूल कांग्रेस का शासन बहुत जल्द खत्म होने वाला है.’’