सर्वदलीय बैठक में तृणमूल नहीं लेगी हिस्सा

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि वह संसदीय मामलों के मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा सोमवार को आहूत सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी. शीत सत्र की शुरुआत के पहले यह बैठक बुलायी गयी है. तृणमूल के प्रवक्ता तथा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके कहा कि संसदीय कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि वह संसदीय मामलों के मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा सोमवार को आहूत सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी. शीत सत्र की शुरुआत के पहले यह बैठक बुलायी गयी है. तृणमूल के प्रवक्ता तथा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके कहा कि संसदीय कार्य मंत्री राजीव रूडी ने सर्वदलीय बैठक बेहद शॉर्ट नोटिस पर रविवार को बुलायी है. किसी कार्य दिवस के दिन क्यों नहीं. क्या सत्र के पहले सरकार डर गयी है. सरकार को एमएनसी के हित का एजेंडा है और हमारा जनता के हित का. काला धन, चुनाव सुधार, सांप्रदायिका, राजनीतिक बदला,100 दिन के कार्य, इन सभी मुद्दों को उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version