माकपा के पूर्व सांसद ने थामा एनसीआइ का दामन
कोलकाता. माकपा के पूर्व व निलंबित सांसद लक्ष्मण सेठ रविवार को राष्ट्रीय पंजीकृत पार्टी नेशनल कांफेडेरेसी ऑफ इंडिया (एनसीआइ) में शामिल हो गये. गोखले मेमोरियल गर्ल्स एंड कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में श्री सेठ ने यह घोषणा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन तथा राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन अरुण चक्रवर्ती की उपस्थिति में उन्हें बंगाल का […]
कोलकाता. माकपा के पूर्व व निलंबित सांसद लक्ष्मण सेठ रविवार को राष्ट्रीय पंजीकृत पार्टी नेशनल कांफेडेरेसी ऑफ इंडिया (एनसीआइ) में शामिल हो गये. गोखले मेमोरियल गर्ल्स एंड कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में श्री सेठ ने यह घोषणा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन तथा राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन अरुण चक्रवर्ती की उपस्थिति में उन्हें बंगाल का प्रभार सौंपा गया. इस अवसर पर श्री सेठ ने कहा कि वह माकपा की नीतियों से असंतुष्ट होकर माकपा छोड़ा है. उनका उद्देश्य पश्चिम मेदिनीपुर व हल्दिया के लोगों के लिए लगातार आंदोलन करना है. उन्होंने भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा का सत्ता आंदोलन के बल पर नहीं, वरन कॉरपोरेट जगत की मदद से मिली है.