अब मदन के पुत्र पर चिटफंड कंपनी में शामिल होने का आरोप
कोलकाता. परिवहन मंत्री मदन मित्रा पर सारधा चिटफंड कंपनी के साथ साठगांठ के आरोप के बाद अब उनके पुत्र स्वरूप मित्रा पर भी अन्य चिटफंड कंपनी आइकोर ग्रुप के साथ जुड़े होने का आरोप लगा है. आरोप है कि स्वरूप मित्रा आइकोर ग्रुप के प्रमुख पद पर थे. एसएफआइओ तथा इडी इस कंपनी के कामकाज […]
कोलकाता. परिवहन मंत्री मदन मित्रा पर सारधा चिटफंड कंपनी के साथ साठगांठ के आरोप के बाद अब उनके पुत्र स्वरूप मित्रा पर भी अन्य चिटफंड कंपनी आइकोर ग्रुप के साथ जुड़े होने का आरोप लगा है. आरोप है कि स्वरूप मित्रा आइकोर ग्रुप के प्रमुख पद पर थे. एसएफआइओ तथा इडी इस कंपनी के कामकाज की जांच कर रही है, हालांकि परिवहन मंत्री ने उनके पुत्र के चिटफंड कंपनी के साथ जुड़े होने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यदि यह साबित हो गया है कि उनका पुत्र चिटफंड कंपनी के साथ जुड़े होने का साबित होता है, तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.