कराटे में युवक वृंद की जीत

कल्याणी. चाकदह के समप्रीति मंच पर योगा एंड कराटे इंस्टीट्यूट चाकदह के सहयोग से इंटरनेशनल वाडो फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने वेस्ट बंगाल स्टेट वाडो कराटे चैंपियनशिप-2014 का आयोजन किया. सदीग नगर युवक वृंद, कांचरापाड़ा के 10 वर्ष से 18 वर्ष उम्र के प्रतियोगियों में अहना दास, उत्सव घोष, आकाश दास, शुभम प्रसाद, अपर्णा साहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 9:02 PM

कल्याणी. चाकदह के समप्रीति मंच पर योगा एंड कराटे इंस्टीट्यूट चाकदह के सहयोग से इंटरनेशनल वाडो फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने वेस्ट बंगाल स्टेट वाडो कराटे चैंपियनशिप-2014 का आयोजन किया. सदीग नगर युवक वृंद, कांचरापाड़ा के 10 वर्ष से 18 वर्ष उम्र के प्रतियोगियों में अहना दास, उत्सव घोष, आकाश दास, शुभम प्रसाद, अपर्णा साहा, अर्चिता दे, विनोद कुमार शर्मा, राजू बासफोर एवं स्वागतम दास को प्रथम होने पर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सांसद, विधायक, पालिकाध्यक्ष तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version