ट्रक के धक्के से छात्र की मौत, पथावरोध
कोलकाता. सड़क हादसे में एक स्कूल छात्र की मौत की घटना को लेकर हाड़ोवा-बेड़ाचापा रोड पर सोमवार सुबह लोगों ने घंटों हंगामा मचाया. यह घटना सुबह 10 बजे हाड़ोवा के हादीपुर इलाके में घटी. पिता के मोटरसाइकिल पर बैठ कर किशोर स्कूल जा रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रही एक ट्रक […]
कोलकाता. सड़क हादसे में एक स्कूल छात्र की मौत की घटना को लेकर हाड़ोवा-बेड़ाचापा रोड पर सोमवार सुबह लोगों ने घंटों हंगामा मचाया. यह घटना सुबह 10 बजे हाड़ोवा के हादीपुर इलाके में घटी. पिता के मोटरसाइकिल पर बैठ कर किशोर स्कूल जा रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से शहीद साहाजी (6) की मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस और नाराज लोगों की झड़प में देगंगा थाना के एसआइ गौतम बसु सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. बताया जाता है कि सुबह शहीद साहाजी पिता के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर स्कूल जा रहा था. शहीद एक स्थानीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र था. घटना में घायल शहीद के पिता फिरोज साहाजी को एक स्थानीय अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के बाद नाराज लोगों ने पथावरोध किया. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. नाराज लोगों ने लाठी और बांस से पुलिस पर हमला किया. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को रैफ और कमबैट फोर्स उतारना पड़ा. इलाके में पुलिस पिकेट बैठाया गया है. ट्रक चालक ट्रक सहित भाग निकला जिसे पुलिस ने हाड़ोवा-बेड़ाचापा इलाके से गिरफ्तार कर लिया.