ट्रेन में बैग छिनताई, लूट
कोलकाता : ट्रेन में एक मत्स्य पालन के मालिक के पास से एक छिनताईबाज उसका रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. हसनाबाद-सियालदह लोकल ट्रेन में सोमवार तड़के यह घटना हुई. मत्स्य पालन केंद्र का मालिक बिमल हलदार उत्तर 24 परगना मालतीपुर गांव का रहनेवाला है. उसका हड़ोवा गोपालपुर गांव में करीब 400 […]
कोलकाता : ट्रेन में एक मत्स्य पालन के मालिक के पास से एक छिनताईबाज उसका रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. हसनाबाद-सियालदह लोकल ट्रेन में सोमवार तड़के यह घटना हुई. मत्स्य पालन केंद्र का मालिक बिमल हलदार उत्तर 24 परगना मालतीपुर गांव का रहनेवाला है. उसका हड़ोवा गोपालपुर गांव में करीब 400 बीघा पर एक मत्स्य पालन केंद्र है. सोमवार सुबह मत्स्य पालन केंद्र के जमीन मालिक को विार्षक लीज का शुल्क चुकाना था. उसके बैग में 1.40 लाख रुपये मौजूद था. वह मालतीपुर से ट्रेन में चढ़ा था, हाड़ोवा रोड स्टेशन में ट्रेन में घुसने के पहले बिमल उतरने की चेष्टा कर रहा था, तभी अपराधियों का दल उसके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. रेल पुलिस घटना की जांच कर रही है.