एनआरएस कांड पर जनहित याचिका
कोलकाता. मोबाइल चोर होने का आरोप लगा कर एनआरएस अस्पताल मंे एक युवक को पीट कर मार डालने की घटना पर कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. यह याचिका मानवाधिकार संगठन एपीडीआर की ओर से दायर की गयी. याचिका मंे पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मामले की सटीक जांच की […]
कोलकाता. मोबाइल चोर होने का आरोप लगा कर एनआरएस अस्पताल मंे एक युवक को पीट कर मार डालने की घटना पर कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. यह याचिका मानवाधिकार संगठन एपीडीआर की ओर से दायर की गयी. याचिका मंे पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मामले की सटीक जांच की मांग की गयी है. साथ ही मृतक कोरपान के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की भी याचिका में मांग की गयी है. मामले की सुनवाई अगले हफ्ते कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की खंडपीठ में हो सकती है.