गोललाइन के लिए आधुनिक तकनीक जरूरी: सौरव

कोलकाता. भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में कोलकाता फ्रेंचाइजी टीम एटलेटिको डि कोलकाता के सह-मालिक सौरव गांगुली का मानना है कि फुटबॉल में विवादों से बचने के लिए गोल लाइन सिस्टम में आधुनिक तकनीकी का सहारा जरूरी है. लुई गार्सिया गोल विवाद पर पूछे गये एक सवाल के जवाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

कोलकाता. भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में कोलकाता फ्रेंचाइजी टीम एटलेटिको डि कोलकाता के सह-मालिक सौरव गांगुली का मानना है कि फुटबॉल में विवादों से बचने के लिए गोल लाइन सिस्टम में आधुनिक तकनीकी का सहारा जरूरी है. लुई गार्सिया गोल विवाद पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सौरव ने कहा कि गोल लाइन में आधुनिक तकनीकी की जरूरत है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सॉल्टलेक स्टेडियम में केरल ब्लास्टर्स एवं एटलेटिको डि कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में रेफरी एवं लाइंसमैन ने लुई गार्सिया के एक गोल के दावे को ठुकरा दिया था. रेफरी के इस फैसले के कारण एटलेटिको को यह मैच 2-1 से हारना पड़ा था. हालांकि टीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा था कि लुई गार्सिया द्वारा लिया गया शॉट गोल लाइन के अंदर प्रवेश कर गया था. विजय हजारे टूर्नामेंट में बंगाल टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए जूनियर खिलाडि़यों को जिम्मेदार बताये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सौरव ने कहा कि खेल में जूनियर और सीनियर कोई मायने नहीं रखता है. खेल में सब कुछ प्रदर्शन पर निर्भर करता है. टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. इसलिए ऐसे परिणाम सामने आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version