जघाटा पंचायत क्षेत्र में बंद शांतिपूर्ण
कल्याणी. सोमवार को कृष्णनगर थाने क्षेत्र के जघाटा पंचायत क्षेत्र में 12 घंटे का बंद शांतिपूर्ण रहा. वामफ्रंट के आह्वान पर यह बंद बुलाया गया था. रविवार को घुघरागाछी में जमीन कब्जे को लेकर मारपीट में अपर्णा बाग (38) नामक महिला की मौत हो गयी थी और तीन लोग घायल हो गये थे. इसी को […]
कल्याणी. सोमवार को कृष्णनगर थाने क्षेत्र के जघाटा पंचायत क्षेत्र में 12 घंटे का बंद शांतिपूर्ण रहा. वामफ्रंट के आह्वान पर यह बंद बुलाया गया था. रविवार को घुघरागाछी में जमीन कब्जे को लेकर मारपीट में अपर्णा बाग (38) नामक महिला की मौत हो गयी थी और तीन लोग घायल हो गये थे. इसी को लेकर बंद का आह्वान किया गया था.