महानगर में शुरू हुआ जोश अनलिमिटेड-2014

कोलकाता. अपने कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने तीसरी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ‘ जोश अनलिमिटेड-2014 ‘ का शुभारंभ किया. बैंक के कर्मचारियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, थ्रो बॉल, एथलेटिक्स, कैरम, चेस, टेबल टेनिस आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता पूरे भारत के 25 शहरों में आयोजित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

कोलकाता. अपने कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने तीसरी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ‘ जोश अनलिमिटेड-2014 ‘ का शुभारंभ किया. बैंक के कर्मचारियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, थ्रो बॉल, एथलेटिक्स, कैरम, चेस, टेबल टेनिस आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता पूरे भारत के 25 शहरों में आयोजित की जा रही है. कोलकाता में रवींद्र सरोवर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में कोलकाता और आस-पास के शहरों एवं कसबों से लगभग 700 कर्मचारियों और उनके परिवारों ने दो दिनों के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बैंक के ग्रुप हेड (ऑडिट एंड कंप्लायंस) वी चक्रपाणि ने सभी प्रतियोगियों और वरिष्ठ बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में जोश अनलिमिटेड-2014 का उद्घाटन किया. इस आयोजन के बारे में बैंक की हेड (इंप्लॉयी इंगेजमेंट) नैना पणसे ने कहा कि 25 शहरों में 300 से अधिक स्थानों पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 30,000 से अधिक कर्मचारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.