अंगस जूट मिल खोलने के लिए हुई बैठक बेनतीजा

बैठक में प्रबंधन व ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच नहीं बनी सहमतिएक सप्ताह के अंदर श्रम मंत्री के कार्यालय में होगी बैठकहुगली. हुगली जिला स्थित अंगस जूट मिल में फिर से उत्पादन शुरू करने के लिए सोमवार को एसडीओ कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक हुई, लेकिन में प्रबंधन व ट्रेड यूनियन के बीच सहमति नहीं बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

बैठक में प्रबंधन व ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच नहीं बनी सहमतिएक सप्ताह के अंदर श्रम मंत्री के कार्यालय में होगी बैठकहुगली. हुगली जिला स्थित अंगस जूट मिल में फिर से उत्पादन शुरू करने के लिए सोमवार को एसडीओ कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक हुई, लेकिन में प्रबंधन व ट्रेड यूनियन के बीच सहमति नहीं बन पायी. प्रबंधन की ओर से कई विभागों के श्रमिकों का अन्य विभाग में तबादले का प्रस्ताव दिया गया, जबकि ट्रेड यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया. इसलिए यह बैठक बेनतीजा रही. बैठक एसडीओ पीयूष गोस्वामी के नेतृत्व में हुई, जिसमें उप श्रम आयुक्त तीर्थंकर सेनगुप्ता, परिषदीय प्रबंधन की ओर से मुख्यालय से तपन कुंडू व मिल के सीइओ एचएन चौबे, केपी शी, बी सरकार सहित मिल की 19 ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के बाद परिषदीय श्रम सचिव तपन दासगुप्ता ने बताया कि मिल की मजदूर यूनियनों का कहना है कि यहां उत्पादन बंद होने से पहले जिस परिस्थिति में कार्य हो रहा था और श्रमिक जिस विभाग में कार्य कर रहे थे, उसी विभाग में कार्य करेंगे, जबकि प्रबंधन ने श्रमिकों का अन्य विभागों में तबादला करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए एक सप्ताह के अंदर श्रम मंत्री के कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक होगी.

Next Article

Exit mobile version