11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच की बैठक संपन्न

कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ताराचंद्र स्ट्रीट में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया, जबकि बैठक का संचालन प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने किया. मंच के संयोजक जितेंद्र नाथ राय ने महानगर को उत्तर, दक्षिण और मध्य कोलकाता में […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ताराचंद्र स्ट्रीट में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया, जबकि बैठक का संचालन प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने किया. मंच के संयोजक जितेंद्र नाथ राय ने महानगर को उत्तर, दक्षिण और मध्य कोलकाता में विभाजित कर संगठन की तीन नयी शाखाओं को बनाने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को उपस्थित पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से पास कर दिया. मंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने बताया कि नये क्षेत्रों की कार्यकारिणी के गठन के बाद हावड़ा तथा हुगली के साथ उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले में भी मंच के विस्तार का कार्य जोर-शोर से शुरू होगा. बैठक में यह भी तय हुआ की जल्द ही बिहार से नव नियुक्त केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का अभिनंदन समारोह का आयोजन हावड़ा या कोलकाता में किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे श्याम राय, रवींद्र कुमार मिश्र (पप्पू जी), महासचिव रवींद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने विचार रखे. बैठक में संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार चौधरी, राकेश कुमार सिंह, राजेंद्र राय, कमल राय, बृजेश कुमार सिंह, उमाशंकर शर्मा, सुजीत कुमार पांडे , विनोद शर्मा, सुरेश कुमार मिश्र, राकेश सिंह, राजदेव मिश्र, सुभाष पांडे इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे. संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें