आरपीएफ के विशेष अभियान में15 गिरफ्तार
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चला कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया. रेलवे सुरक्षा बल ने विकलांग बोगी, महिला बोगी और रेलवे स्टेशनों पर अभियान चलाया. गिरफ्तार लोगों पर रेलवे एक्ट 155,162 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है. विकलांग बोगी में यात्रा करने […]
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चला कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया. रेलवे सुरक्षा बल ने विकलांग बोगी, महिला बोगी और रेलवे स्टेशनों पर अभियान चलाया. गिरफ्तार लोगों पर रेलवे एक्ट 155,162 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है. विकलांग बोगी में यात्रा करने के आरोप में नजमा आलम शेख, विकास चंद्र राय, सैफुल खान, मो सहाबुल, मनोज साहा, चंदन बेरा व तुतुल शेख, महिला बोगी में यात्रा करने के आरोप में सूरज चौधरी, प्रसन्नजीत दास और अवैध रूप से रेलवे स्टेशन एरिया में घूमने के आरोप में अजीत घटक, झंडू दास, दिलीप राम, विशेसर मित्रा, छोटू राय और गोरा राय को गिरफ्तार किया गया है.