एनआरएस कांड में भी अब बदले गये जांच अधिकारी
-थाने के अतिरिक्त प्रभारी को मिला जांच का जिम्मा-लालबाजार में काम करने का अनुभव होना दायित्व देने बताया जा रहा कारण-इसके पहले सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश सिंह कर रहे थे मामले की जांच कोलकाता. अलीपुर थाने पर हमला कर पुलिस कर्मियों से मारपीट के मामले में जांच अधिकारी बदले जाने के बाद अब एनआरएस कांड में […]
-थाने के अतिरिक्त प्रभारी को मिला जांच का जिम्मा-लालबाजार में काम करने का अनुभव होना दायित्व देने बताया जा रहा कारण-इसके पहले सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश सिंह कर रहे थे मामले की जांच कोलकाता. अलीपुर थाने पर हमला कर पुलिस कर्मियों से मारपीट के मामले में जांच अधिकारी बदले जाने के बाद अब एनआरएस कांड में भी जांच अधिकारी बदले गये. इंटाली थाने के सूत्रों ने बताया कि एनआरएस कांड के जांच अधिकार सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश सिंह कर रहे थे, लेकिन अब दायित्व उनसे लेकर इंटाली थाने के एओसी मानव चंद्र दास को दे दिया गया, हालांकि ऐसा करने के पीछे थाने के वरिष्ठ अधिकारी कुछ अलग ही कारण बता रहे हैं. इस मामले में इंटाली थाने के अधिकारियों का कहना है कि एनआरएस अस्पताल में जब यह घटना घटी थी, उसी समय इसकी जांच इंटाली थाने के सब इंस्पेक्टर को दिया जाना था, लेकिन उस समय थाने के प्रभारी अतनु तरफदार किसी निजी कारण से छूट्टी पर होने के कारण अतिरिक्त प्रभारी के ऊपर थाने का भार था. इसके कारण उन्हें इस मामले की जिम्मेदारी उस समय नहीं दी गयी थी. लेकिन थाना प्रभारी के सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन करने के साथ ही थाने के अतिरिक्त प्रभारी को इस मामले की जांच का दायित्व दे दिया गया. वहीं इस मामले में डीसी (इएसडी) ध्रुवज्योति दे ने बताया कि थाने के अतिरिक्त प्रभारी मानव चंद्र दास लालबाजार के गुप्तचर विभाग में इसके पहले कार्य कर चुके है. लिहाजा वे इस मामले को जितना जल्द सुलझा पायेंगे उसके मुकाबले थाने के दूसरे सब इंस्पेक्टर इस मामले को उतना जल्द हल नहीं कर सकेंगे. इसी कारण इसकी जांच का दायित्व उन्हें दे दिया गया.