50 पैसे लीटर मिलेगा आर्सेनिक मुक्त पानी

कोलकाता: राज्य के लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों तक कम कीमत पर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा.... ‘ सुलभ पेयजल ’ नाम से शुरू हुई इस प्रोजेक्ट के तहत यहां ग्रामीण क्षेत्र में स्थित तालाबों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:30 AM

कोलकाता: राज्य के लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों तक कम कीमत पर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा.

‘ सुलभ पेयजल ’ नाम से शुरू हुई इस प्रोजेक्ट के तहत यहां ग्रामीण क्षेत्र में स्थित तालाबों के पानी को तकनीक के माध्यम से शुद्ध कर पेय जल के रूप में परिवर्तित किया जायेगा और उसके बाद इसे 50 पैसे प्रति लीटर की दर से ग्रामीण लोगों तक पहुंचाया जायेगा.

गौरतलब है कि यह जल आर्सेनिक मुक्त होगा. बंगाल के नौ जिलों में आर्सेनिक युक्त पानी है, जिससे यहां के लोग काफी वर्षो से ग्रसित हैं, इसलिए राज्य सरकार ने यहां के लोगों तक आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल पहुंचाने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने इस योजना के साथ फ्रांस की संगठन ‘ 1001 फोंटेंस ’ को साथ लेकर कार्य करने की योजना बनायी है, जो चार-चरण में तालाब के पानी को शुद्ध कर लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचायेगी.