वाहन के धक्के से स्कूटी चालक की मौत

कोलकाता. अज्ञात वाहन के धक्के से एक स्कूटी चालक की मौत हो गयी. घटना वेस्टपोर्ट इलाके की हाइड रोड क्रॉसिंग पर सोमवार रात लगभग 10 बजे घटी. दुर्घटना के बाद स्कूटी चालक को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक की शिनाख्त जमीर अहमद (32) के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 5:02 PM

कोलकाता. अज्ञात वाहन के धक्के से एक स्कूटी चालक की मौत हो गयी. घटना वेस्टपोर्ट इलाके की हाइड रोड क्रॉसिंग पर सोमवार रात लगभग 10 बजे घटी. दुर्घटना के बाद स्कूटी चालक को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक की शिनाख्त जमीर अहमद (32) के रूप में हुई है. वह डॉक्टर सुधीर बोस रोड का रहनेवाला था. घटना के बाद वेस्ट पोर्ट थाने की पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के कारण काफी समय तक इलाके में तनाव की स्थिति देखी गयी, लेकिन पुलिस ने हालात को सामान्य कर दिया.