ठाकुरपुकुर : सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल
कोलकाता. सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना ठाकुरपुकुर इलाके के जुलपिया रोड में सोमवार देर रात घटी. बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति कहीं जा रहे थे. अचानक एक अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों घायल हो गये. अस्पताल ले जाने पर […]
कोलकाता. सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना ठाकुरपुकुर इलाके के जुलपिया रोड में सोमवार देर रात घटी. बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति कहीं जा रहे थे. अचानक एक अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों घायल हो गये. अस्पताल ले जाने पर उसमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. मृत व्यक्ति की शिनाख्त रबीन मंडल (41) के रुप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति का नाम पार्थ प्रतीम रॉय (39) है. दोनों विष्णुपुर इलाके के केओड़ाडांगा के रहने वाले हैं.