खरीदार बन ले भागा गहने
कोलकाता : खरीदार के वेश में दुकान में घुस कर लाखों के सोने के गहने चुरा कर दो अपराधी फरार हो गये. यह घटना सोमवार सुबह 11 बजे बशीरहाट के 72 नंबर बस स्टैंड के नजदीक सोने की दुकान में हुई. बताया जाता है कि दो युवक मोटरसाइकिल से दुकान में आये. एक दुकान में […]
कोलकाता : खरीदार के वेश में दुकान में घुस कर लाखों के सोने के गहने चुरा कर दो अपराधी फरार हो गये. यह घटना सोमवार सुबह 11 बजे बशीरहाट के 72 नंबर बस स्टैंड के नजदीक सोने की दुकान में हुई. बताया जाता है कि दो युवक मोटरसाइकिल से दुकान में आये. एक दुकान में घुसा, दूसरा बाहर खड़ा हो गया. उसने दुकान मालिक को सोने की इयर रिंग, चेन और अंगूठी दिखाने को कहा. कई गहने पसंद कर उसने दुकानदार को उसे पॉलिश करने के लिए कहा. इस दौरान कई सोने के गहने उसने हटा लिया. वह दुकान से निकल कर फौरन बाहर इंतजार कर रहे साथी के मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग खड़ा हुआ. दुकान मालिक ने घटना की शिकायत बशीरहाट थाने में दर्ज करायी है.