सारधा मामले में जुड़ा सांसद शताब्दी राय का नाम

सारधा कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थी तृणमूल कांग्रेस की सांसदकोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस की एक और सांसद शताब्दी राय का नाम सामने आया है. बीरभूम से सांसद शताब्दी राय से पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी जल्द ही नोटिस भेजेगी. सूत्रों के अनुसार, दो केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

सारधा कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थी तृणमूल कांग्रेस की सांसदकोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस की एक और सांसद शताब्दी राय का नाम सामने आया है. बीरभूम से सांसद शताब्दी राय से पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी जल्द ही नोटिस भेजेगी. सूत्रों के अनुसार, दो केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अलग-अलग तरीके से सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही हैं. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद गिरफ्तार हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार, अब शताब्दी राय से भी जांच एजेंसियां पूछताछ करने जा रही हैं. जांच एजेंसियों को पता चला है कि सारधा चिटफंड कंपनी के विकास में शताब्दी राय की अहम भूमिका थी. वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थीं. वह बतौर ब्रांड एंबेसडर लोगों को सारधा कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित भी करती थीं. इसके एवज में वह कंपनी से हर माह एक मोटी रकम लेती थीं. इसलिए जांच एजेंसियों ने सारधा कंपनी में उनकी भूमिका को लेकर सवाल पूछने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द जांच एजेंसी द्वारा सांसद को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version