विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
कोलकाता. विवाहिता की गला घोंट कर हत्या करने के मामले में जगदल थाना की पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अनूप कुमार पाल बताया गया है. यह घटना जगदल थाना के चालकी पाड़ा इलाके की है. अनूप कुमार राज्य विद्युत परिषद का कर्मचारी है. मृतका का नाम साथी पाल (29) बताया […]
कोलकाता. विवाहिता की गला घोंट कर हत्या करने के मामले में जगदल थाना की पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अनूप कुमार पाल बताया गया है. यह घटना जगदल थाना के चालकी पाड़ा इलाके की है. अनूप कुमार राज्य विद्युत परिषद का कर्मचारी है. मृतका का नाम साथी पाल (29) बताया गया है. बताया गया है कि 11 साल पहले उसकी अनूप कुमार पाल के साथ शादी हुई थी. मृतका के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि उसका पति प्राय: मायके से रुपये मांग कर लाने के लिए उस पर दबाव डालता था. रुपये नहीं देने पर पत्नी को मरता-पीटता था. मंगलवार सुबह उसका फर्श पर पड़ा शव मिला. शव के पास तकिया पड़ा हुआ था. मायके के लोगों ने आरोप लगाया है कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.