निगम के दो एमएमआइसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज
हावड़ा. एक करोड़ रुपये घूस मांगने का आरोप झेल रहे नगर निगम के दो मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) वाणी सिंह राय व विभास हाजरा के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने गत 23 नवंबर को दोनों एमएमआइसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता मनोरंजन […]
हावड़ा. एक करोड़ रुपये घूस मांगने का आरोप झेल रहे नगर निगम के दो मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) वाणी सिंह राय व विभास हाजरा के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने गत 23 नवंबर को दोनों एमएमआइसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता मनोरंजन बनिक भट्टाचार्य ने बताया कि अगस्त में उक्त मामला सामने आने के बाद वाणी सिंह राय ने उनके खिलाफ पांच करोड़ रुपये मानहानि का दावा किया था. इसके बाद उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जांच में पाया गया कि पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को बचाते हुए उनके खिलाफ कोई एफआइर ही दर्ज नहीं किया था. कोर्ट ने पुलिस को छह हफ्ते के भीतर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में भी इस बात की पुष्ट की गयी है. उल्लेखनीय है कि इसी साल 15 अगस्त को पीडि़त मनोरंजन बनिक भट्टाचार्य ने वाणी सिंह राय व विभाष हाजरा पर उत्तर हावड़ा स्थित एक निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपया घूस मांगने का आरोप लगाया था. मामला सामने आने के बाद दोनों एमएमआइसी के पर कतरे गये. वाणी सिंह राय के हाथ से भवन व विभास हाजरा से रोड विभाग छिन लिया गया. इस बाबत आरोपी एमएमआइस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.