ूू ममता ने केंद्र पर भेदभाव का आरोप
दीघा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से राज्य सरकार के साथ भेदभाव बरता जा रहा है. केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने पर भी राज्य के हालात में कोई परिवर्तन नहीं हुए. पूर्व मेदिनीपुर के दो दिनों के दौरे पर गयी मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिये दीघा […]
दीघा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से राज्य सरकार के साथ भेदभाव बरता जा रहा है. केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने पर भी राज्य के हालात में कोई परिवर्तन नहीं हुए. पूर्व मेदिनीपुर के दो दिनों के दौरे पर गयी मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिये दीघा पहुंचीं. पुलिस हॉलीडे होम के मैदान में प्रशासनिक साब में केंद्र की भाजपा सरकार पर वह जम कर बरसीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुप्रचार के बावजूद बंगाल के विकास को विरोधी रोक नहीं सकते. उन्होंने दावा किया कि राज्य का इतना विकास भी कभी नहीं हुआ. पैसों के अभाव के बावजूद राज्य का विकास हो रहा है. मु्ख्यमंत्री ने दीघा को साफ सुधरा रखने का स्थानीय लोगों, पर्यटकों व व्यवसायीयों से आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने सभा के जरिये ही दीघा के वेलकम गेट, नये रूप में सुसज्जित दीघा युवा आवास, वेलकम गेट से न्यायकाली मंदिर तक मेरिन ड्राइव की तर्ज पर रास्ते सहित कुल 31 परियोजना का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्य के मंत्री ज्योतिर्मय कर, सांसद शिशिर अधिकारी, शुभेंदु अधिकारी, विधायक अखिल गिरी सहित डीएम अंतरा आचार्या, पुलिस सुपर सुकेश जैन तथा अन्य अधिकारी व तृणमूल विधायक मौजूद थे.