सारधा मामले में मदन मित्रा भी गिरफ्तार होंगे: आसिफ खान
कोलकाता. पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में गिरफ्तार आसिफ खान ने मंगलवार को सियालदह कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में राज्य सरकार पर फिर हमला बोला. सारधा घोटाला मामले में तृणमूल सांसद सृंजय बोस की गिरफ्तारी के संबंध में सवाल करने पर उसने कहा कि सारधा […]
कोलकाता. पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में गिरफ्तार आसिफ खान ने मंगलवार को सियालदह कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में राज्य सरकार पर फिर हमला बोला. सारधा घोटाला मामले में तृणमूल सांसद सृंजय बोस की गिरफ्तारी के संबंध में सवाल करने पर उसने कहा कि सारधा मामले में सीबीआइ परिवहन मंत्री मदन मित्रा को भी गिरफ्तार करेगी. अदालत में आसिफ खान ने कहा कि राज्य सरकार उसकी हत्या की साजिश रच सकती है. कोर्ट ने खान को नौ दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में आसिफ खान को गिरफ्तार किया था. उसे साथ लेकर तलाशी अभियान के लिए पुलिस जब बेनियापुकुर पहुंची तो पुलिस के साथ बदसलूकी करने का आरोप उस पर लगाया गया. सरकारी कर्मचारी को काम में बाधा देने के आरोप में बेनियापुकुर थाने में उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था. जिस मामले में मंगलवार को उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान आसिफ के वकील ने झूठे मामले में उसे (आसिफ खान) फंसाने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमानत की मांग की. जिसे अदालत ने खारिज कर दिया.