विकास के लिए खर्च में की वृद्धि

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्य को विकास की ओर से ले जाने के लिए तृणमूल सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. पिछली सरकार द्वारा दिये गये दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ होने के बावजूद हुए सरकार ने विकास कार्यो में किये जानेवाले खर्च में वृद्धि दर्ज की है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्य को विकास की ओर से ले जाने के लिए तृणमूल सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. पिछली सरकार द्वारा दिये गये दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ होने के बावजूद हुए सरकार ने विकास कार्यो में किये जानेवाले खर्च में वृद्धि दर्ज की है.

वर्ष 2012-13 में राज्य सरकार ने इस खर्च में करीब 33.22 फीसदी की वृद्धि की है. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के माध्यम से दी है.

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के 14,074 करोड़ रुपये की तुलना में राज्य सरकार ने इस वर्ष 18,749 करोड़ रुपये विकास कार्यो के लिए खर्च किये हैं. गरीब लोगों के लिए आवास की व्यवस्था करने के लिए पहले की तुलना में 238.89 फीसदी अतिरिक्त राशि खर्च की गयी है, जबकि सिर्फ ग्रामीण विकास के लिए राज्य सरकार ने 3000 करोड़ रुपये से अधिक रुपये खर्च किये हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि राज्य में जीएसडीपी, कृषि, उद्योग व सर्विस सेक्टर का विकास दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है.