भाटपाड़ा व जगदल में लगेंगे 200 सीसीटीवी कैमरे
उत्तर 24 परगना के जगदल और भाटपाड़ा क्षेत्रों की सभी बड़ी और छोटी सड़कों पर कुल 200 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जगदल और भाटपाड़ा क्षेत्रों की सभी बड़ी और छोटी सड़कों पर कुल 200 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए एक करोड़ 84 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इस संबंध में जगदल विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि नगरपालिका द्वारा एक करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. बैरकपुर सांसद के फंड से 84 लाख रुपये दिये जा रहे हैं. यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. भाटपाड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन रेबा राहा ने कहा है कि भाटपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 130 कैमरे पहले से ही काम कर रहे हैं. अब इनकी संख्या बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.
वहीं, बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा : मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 130 कैमरों से 90 प्रतिशत खराब पड़े हैं. यह सब आमलोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है