मोबाइल एप से ले सकते हैं फुटबॉल का मजा

कोलकाता. अब फुटबॉल प्रेमी, दुनिया में फुटबॉल की हर गतिविधियों के बारे में किसी भी समय और कहीं भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बस एक एंड्रॉएड मोबाइल की जरूरत पड़ेगी. आइटी कंपनी ब्रांड नेक्स्ट ने रेडियो फुटबॉल नामक एक नया मोबाइल एप लांच किया है. एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

कोलकाता. अब फुटबॉल प्रेमी, दुनिया में फुटबॉल की हर गतिविधियों के बारे में किसी भी समय और कहीं भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बस एक एंड्रॉएड मोबाइल की जरूरत पड़ेगी. आइटी कंपनी ब्रांड नेक्स्ट ने रेडियो फुटबॉल नामक एक नया मोबाइल एप लांच किया है. एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर बनर्जी, शिशिर घोष एवं दिपेंदु विश्वास ने इस नये मोबाइल एप की लांचिंग की. इस मौके पर ब्रांड नेक्स्ट के सीइओ कौशिक मौलिक ने बताया कि फुटबॉल और रेडियो का रिश्ता बेहद पुराना है. आधुनिक तकनीक एवं इंटरनेट के इस जमाने में भी रेडियो और फुटबॉल का रिश्ता बना हुआ है. फुटबॉल और रेडियो के इस संबंध में तकनीकी का तड़का डालते हुए हम लोगों ने यह मोबाइल एप लांच किया है. इसकी सहायता से एंड्रॉएड मोबाइल धारक इंटरनेट की सहायता से दुनिया भर की फुटबॉल की हर छोटी-बड़ी गतिविधि को रेडियो की तर्ज पर सुन सकते हैं. इसके साथ ही हम लोगों ने एक आर्काइव भी तैयार किया है, जिसमें बीते दिनों के नामचीन फुटबॉल अपनी आवाज में भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दिनों के किस्से सुनायेंगे. श्री मौलिक ने कहा कि 2013 में भारत में 205 मिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे. 91 प्रतिशत भारतीय मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत के पास एंड्रॉएड मोबाइल है. इसलिए खेल प्रेमियों के लिए यह एप काफी मनोरंजक साबित होगा. पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का पहला मोबाइल एप है.

Next Article

Exit mobile version