शुभप्रसन्ना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है इडी
कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले मामले में पेंटर व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के करीबी माने जानेवाले शुभप्रसन्ना के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कड़ी कार्रवाई कर सकती है. बुधवार को श्री प्रसन्ना को इडी कार्यालय में उपस्थित होने की बात थी, लेकिन शुभाप्रसन्ना हाजिर नहीं हुए. इडी अधिकारियों का कहना है कि शुभप्रसन्ना को कई बार तलब किया […]
कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले मामले में पेंटर व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के करीबी माने जानेवाले शुभप्रसन्ना के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कड़ी कार्रवाई कर सकती है. बुधवार को श्री प्रसन्ना को इडी कार्यालय में उपस्थित होने की बात थी, लेकिन शुभाप्रसन्ना हाजिर नहीं हुए. इडी अधिकारियों का कहना है कि शुभप्रसन्ना को कई बार तलब किया गया है, लेकिन खुद अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं. यदि शुभप्रसन्ना का यही रवैया रहा, तो इडी कड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसमें उन्हें हिरासत लिया जा सकता है.