रोजवैली की संपत्ति जब्त करेगा इडी

कोलकाता. चिटफंड कंपनी रोजवैली की संपत्ति जब्त करने पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) विचार कर रहा है. इडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिसंबर के अंत में या जनवरी के आरंभ में इडी रोजवैली की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. आरोप है कि रोजवैली ने सेबी व अन्य नियामक संस्थाओं के नियमों का उल्लंघन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:03 PM

कोलकाता. चिटफंड कंपनी रोजवैली की संपत्ति जब्त करने पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) विचार कर रहा है. इडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिसंबर के अंत में या जनवरी के आरंभ में इडी रोजवैली की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. आरोप है कि रोजवैली ने सेबी व अन्य नियामक संस्थाओं के नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजार से 15000 करोड़ रुपये की अनैतिक रूप से उगाही की है. इडी पहले ही रोजवैली के 2600 एकाउंट जब्त कर चुका है. इस मामले पर रोजवैली ने उच्च न्यायालय से स्थगन की अपील की थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था. इडी ने मंगलवार को रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू से पूछताछ की थी. अब उसकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version