कालीघाट में स्टोव फटने से महिला घायल
कोलकाता. खाना बनाते वक्त बुधवार को स्टोव फटने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घटना अलीपुर थाना इलाके की है. 4 ए राखाल दास अट्टी रोड की रहनेवाली प्रियंका सांतरा (23) जब अपनी दादी के घर कालीघाट थाना इलाके के 16ए हरीश चटर्जी स्ट्रीट के मकान में आकर खाना पका रही थी, उसी […]
कोलकाता. खाना बनाते वक्त बुधवार को स्टोव फटने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घटना अलीपुर थाना इलाके की है. 4 ए राखाल दास अट्टी रोड की रहनेवाली प्रियंका सांतरा (23) जब अपनी दादी के घर कालीघाट थाना इलाके के 16ए हरीश चटर्जी स्ट्रीट के मकान में आकर खाना पका रही थी, उसी समय स्टोव फट गया. घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही पुलिस ने प्रियंका को एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.