हुगली में सभी जूट मिले रहीं बंद

हुगली. जूट मिल श्रमिकों द्वारा आहूत जूट मिल हड़ताल जिले में पूरी तरह सफल रही. बुधवार को जिले में सभी आठ मिलें पूरी तरह से बंद रहीं. हालांकि इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उल्लेखनीय है कि जिले में विक्टोरिया व अंगस जूट मिल पहले से ही बंद हैं. इनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:03 PM

हुगली. जूट मिल श्रमिकों द्वारा आहूत जूट मिल हड़ताल जिले में पूरी तरह सफल रही. बुधवार को जिले में सभी आठ मिलें पूरी तरह से बंद रहीं. हालांकि इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उल्लेखनीय है कि जिले में विक्टोरिया व अंगस जूट मिल पहले से ही बंद हैं. इनके अलावा गंगेज, श्यामनगर नॉर्थ ब्रुक , डलहौसी, इंडिया, वेलिंगटन व हेस्टिंग जूट मिलों में भी उत्पादन पूरी तरह बंद रहा. मालूम हो कि तृणमूल समर्थित श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी ने इस बंद का बायकाट किया है.

Next Article

Exit mobile version