सीयू में मुजबीर रहमान के लिए एक चेयर आरक्षित करेगी सरकार
कोलकाता. बांग्लादेश के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) में एक चेयर आरक्षित किया है. मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता मुजबीर रहमान के नाम पर एक सीट आरक्षित किया है. बहुत जल्द मुख्यमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जायेगी. मुख्यमंत्री जिस […]
कोलकाता. बांग्लादेश के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) में एक चेयर आरक्षित किया है. मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता मुजबीर रहमान के नाम पर एक सीट आरक्षित किया है. बहुत जल्द मुख्यमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जायेगी. मुख्यमंत्री जिस दिन यह सीट आरक्षित करेंगी, उस दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा. हालांकि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के यहां दौरे के बारे में अब तक बांग्लादेश उच्चायुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने कुछ स्पष्ट नहीं किया. बांग्लादेश हाइ कमीशन के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार की इस योजना के बारे में उनको पता चला है. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर उनको अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.