गोदरेज लॉक्स ने 2022 तक 10 गुणा वृद्धि का रखा लक्ष्य
कोलकाता. ताला बनानेवाली कंपनी गोदरेज लॉकिंग सॉल्यूशंस एंड सिस्टम्स (गोदरेज लॉक्स) ने वर्ष 2022 तक 10 गुणा वृद्धि का लक्ष्य रखा है. गुरुवार को गोदरेज लॉकिंग सॉल्यूशंस एंड सिस्टम्स के क्षेत्रीय प्रमुख, पूर्वी क्षेत्र विकास कोणार व कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख शौकत ठाकुर ने इनोवेशन एक्सप्रेस वैन का अनावरण किया. श्री कोणार ने कहा […]
कोलकाता. ताला बनानेवाली कंपनी गोदरेज लॉकिंग सॉल्यूशंस एंड सिस्टम्स (गोदरेज लॉक्स) ने वर्ष 2022 तक 10 गुणा वृद्धि का लक्ष्य रखा है. गुरुवार को गोदरेज लॉकिंग सॉल्यूशंस एंड सिस्टम्स के क्षेत्रीय प्रमुख, पूर्वी क्षेत्र विकास कोणार व कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख शौकत ठाकुर ने इनोवेशन एक्सप्रेस वैन का अनावरण किया. श्री कोणार ने कहा कि 2012 में कंपनी ने सभी क्षेत्रों कुल कारोबार, उत्पाद, आधुनिकता सभी क्षेत्रों में 10 गुणा वृद्धि का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि भारत में ताले का कुल कारोबार 5000 करोड़ रुपये का है. इनमें 30 फीसदी संगठित क्षेत्र तथा 70 फीसदी असंगठित क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि गोदरेज लॉक्स इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. इस क्षेत्र में 50 फीसदी से अधिक की दर से वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी शीघ्र बॉयोमेट्रिक लॉक्स बाजार में उतारेगी. यह लॉक्स पूरी तरह से तैयार हो गया है. अब यह प्रयोग स्तर में है.