डीआरएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन

हावड़ा. ऑल इंडिया एसटी एंड एससी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ व शाम चार बजे तक चला. एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सीके राम ने बताया कि गुरुवार को एसोसिएशन की ओर से हावड़ा के डीआरएम को ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

हावड़ा. ऑल इंडिया एसटी एंड एससी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ व शाम चार बजे तक चला. एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सीके राम ने बताया कि गुरुवार को एसोसिएशन की ओर से हावड़ा के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया और मांगें पूरी नहीं होने पर बृहत्तर आंदोलन की धमकी दी. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार व रेलवे बोर्ड द्वारा तय की गयी ट्रांसफर पॉलिसी को दरकिनार करते हुए एससी व एसटी रेलवे कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. यह पूरी तरह अनुचित है. इसके अलावा एससी व एसटी रेलवे कर्मचारियों की पद्दोन्नति भी नियम के मुताबिक नहीं हो रहा है. डीआरएम हावड़ा से इसके पहले भी लिखित शिकायत की गयी थी. डीआरएम ने एसोसिएशन को सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया था लेकिन सब कुछ पहले ऐसा ही चल रहा है. गुरुवार को फिर से डीआरएम को एसोसिएशन की मांग से अवगत कराया गया.

Next Article

Exit mobile version