एड्स की शिकार मरीज से मिले मंत्री
हावड़ा. हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल एड्स की मरीज से मिलने मंत्री अरूप राय गुरुवार शाम अस्पताल पहुंचे. इस बाबत मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. महिला सर्जिकल वार्ड में दाखिल एड्स पीडि़ता से श्री राय ने बातचीत की व उसकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. श्री राय […]
हावड़ा. हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल एड्स की मरीज से मिलने मंत्री अरूप राय गुरुवार शाम अस्पताल पहुंचे. इस बाबत मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. महिला सर्जिकल वार्ड में दाखिल एड्स पीडि़ता से श्री राय ने बातचीत की व उसकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. श्री राय ने भरोसा दिलाया कि उसे अस्पताल में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. राज्य सरकार से उसे सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. श्री राय ने पीडि़ता से कहा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय उससे मिलने रोज आयेंगे. किसी भी तरह की परेशानी होने से वह सीधे मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को बता सकती है. मंत्री अरूप राय ने वार्ड के सभी नर्सों सहित अस्पताल अधीक्षक को भी इस मरीज की विशेष देखभाल करने की हिदायत दी है. मालूम रहे कि एड्स की शिकार यह पीडि़ता सड़क दुर्घटना के बाद यहां भरती होने पहुंची थी लेकिन पीडि़ता के मुताबिक एड्स होने की बात सुनते ही डॉक्टरों ने उसे दाखिल करने से इनकार कर दिया था. मीडिया में यह खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी व पीडि़ता को अस्पताल में दाखिल कराया था.