हावड़ा के दो अस्पतालों में डायलिसिस यूनिटका उदघाटन
हावड़ा. जिले के दो अस्पतालों में डायलिसिस यूनिट का उदघाटन गुरुवार शाम किया गया. हावड़ा जिला अस्पताल व उलबेडि़या महकमा अस्पताल में एक-एक यूनिट स्थापित की गयी है. हावड़ा जिला अस्पताल में इस यूनिट का उदघाटन मंत्री अरूप राय ने किया, जबकि उलबेडि़या अस्पताल में लगे इस यूनिट का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल […]
हावड़ा. जिले के दो अस्पतालों में डायलिसिस यूनिट का उदघाटन गुरुवार शाम किया गया. हावड़ा जिला अस्पताल व उलबेडि़या महकमा अस्पताल में एक-एक यूनिट स्थापित की गयी है. हावड़ा जिला अस्पताल में इस यूनिट का उदघाटन मंत्री अरूप राय ने किया, जबकि उलबेडि़या अस्पताल में लगे इस यूनिट का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल से रिमोट के माध्यम से किया. हावड़ा अस्पताल में एक साथ नौ मरीजों का व उलबेडि़या अस्पताल में पांच मरीजों का डायलिसिस किया जायेगा. उलबेडि़या अस्पताल में ढाई करोड़ की लागत से डायलिसिस मशीन लगायी गयी है. इस दौरान स्थानीय विधायक पुलक राय, विधायक डॉ निर्मल मांझी, विधायक समीर पांजा सहित कई अतिथि उपस्थित थे.