मदन मित्रा ने सीबीआइ को किया फोन
कोलकाता : परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने सारधा चिटफंड मामले में सीबीआइ की पूछताछ का सामना करने का मन बना लिया है. गुरुवार को उन्होंने खुद सीबीआइ कार्यालय में फोन कर अधिकारियों को कहा है कि वह जब चाहें उन्हें (मदन मित्रा) पूछताछ के लिए बुला सकते हैं. वह उनके सवालों का जवाब देने के […]
कोलकाता : परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने सारधा चिटफंड मामले में सीबीआइ की पूछताछ का सामना करने का मन बना लिया है. गुरुवार को उन्होंने खुद सीबीआइ कार्यालय में फोन कर अधिकारियों को कहा है कि वह जब चाहें उन्हें (मदन मित्रा) पूछताछ के लिए बुला सकते हैं. वह उनके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. परिवहन मंत्री ने एक बार फिर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्होंने सारधा कंपनी का एक रुपया भी नहीं लिया है. इसलिए सीबीआइ जांच से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. वह इस मामले में जो कुछ भी जानते हैं, वह इसकी जानकारी सीबीआइ को देंगे. गौरतलब है कि 20 नवंबर को परिवहन मंत्री सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भरती हो गये थे और उसी दौरान सीबीआइ ने उनसे पूछताछ करने के लिए सम्मन भेजा था. हालांकि सीबीआइ के पहले सम्मन पर वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे. सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन मंत्री को एक – दो दिन के अंदर ही पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है.