कोलकाता: राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व माओवादियों के दमन को लेकर शुक्रवार को राइटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व नामित केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने बैठक की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में राज्य के आंतरिक सुरक्षा के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री से साथ श्री गोस्वामी ने करीब 40 मिनट तक बैठक की.
बैठक में किन-किन मुद्दों पर बातचीत हुई है, श्री गोस्वामी ने इसका ब्यौरा देने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की उपलब्धता के मुद्दे व राज्य की सीमावर्ती और तटवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. मुख्यमंत्री व श्री गोस्वामी के बीच हुई बैठक के समय राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, सीमा सुरक्षा बल के एडीजी बीडी शर्मा, राज्य पुलिस के महानिदेशक नापराजित मुखर्जी भी मौजूद थे.
राइटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के पहले श्री गोस्वामी ने बीएसएफ कार्यालय में सीमा सुरक्षा बल, तटरक्षक बल, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजीपी के साथ बीएसएफ कार्यालय में करीब दो घंटे तक बैठक की, जिसमें सीमा सुरक्षा, तट सुरक्षा व माओवादियों के दमन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के साथ वहां आधारभूत सुविधाओं का भी विकास करने की योजना बनायी है. इसलिए समुद्र तटवर्ती क्षेत्रों में नये थानों का गठन करने की योजना बनायी गयी है.
इसके अलावा राज्य के करीब 2200 किलोमीटर क्षेत्र विभिन्न देशों की सीमाओं से सटा हुआ है. राज्य के नौ जिलों के करीब 68 ब्लॉक सीमावर्ती क्षेत्र में बसे हुए हैं. इन ब्लॉकों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए केंद्र सरकार ने कुल 250-300 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है, इसमें से करीब 145 करोड़ रुपये केंद्र ने राज्य सरकार को दे दिया है. बैठक के दौरान श्री गोस्वामी ने सीमावर्ती व तटवर्ती क्षेत्रों चल रही योजनाओं के कार्य का जायजा लिया. गौरतलब है कि गृह मंत्रलय के तहत विशेष कार्याधिकारी गोस्वामी ने 20 जून को अपने पूर्व दौरे में राज्यपाल एम के नारायणन से मुलाकात की थी.