अभिनांशुु और सौरभ के बीच होगी टक्कर
कोलकाता. 50 वें सटरडे क्लब फ्लडलिट टेनिस टूर्नामेंट 2014 के पुरुषों के सिंगल्स के फाइनल में अभिनांशु बड़ठाकुर और सौरभ सुकुल के बीच टक्कर होगी. सटरडे क्लब के रेड क्ले कोर्ट पर गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अभिनांशु ने गैर वरीयता प्राप्त मनोज कुमार सेवा को सीधे सेटों में 6-4, […]
कोलकाता. 50 वें सटरडे क्लब फ्लडलिट टेनिस टूर्नामेंट 2014 के पुरुषों के सिंगल्स के फाइनल में अभिनांशु बड़ठाकुर और सौरभ सुकुल के बीच टक्कर होगी. सटरडे क्लब के रेड क्ले कोर्ट पर गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अभिनांशु ने गैर वरीयता प्राप्त मनोज कुमार सेवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा कर फाइनल का टिकट कटा लिया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सौरभ सुकुल ने तीसरी वरीयता प्राप्त नीरज चौधरी को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-1 से शिकस्त दे दी. लड़कियों के सिंगल्स के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रृजा घोष ने तुलना नान को 6-3, 7-5 से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गयी, जहां उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त श्रुती गुप्ता से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अनुष्का बर्मन को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया.