बीटी रोड ट्रक ने ट्रैफिक गार्ड को कुचला
कोलकाता : खड़दह थाना अंतर्गत पानीहाटी के बीटी रोड पर गुरुवार को एक ट्रक ने कोलकाता पुलिस के एक ट्रैफिक गार्ड को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक ट्रैफिक गार्ड का नाम परेश कुमार मल्लिक (35) बताया गया है. वह बैरकपुर के तालपुकुर का रहनेवाला था. यह घटना दोपहर 12 बजे […]
कोलकाता : खड़दह थाना अंतर्गत पानीहाटी के बीटी रोड पर गुरुवार को एक ट्रक ने कोलकाता पुलिस के एक ट्रैफिक गार्ड को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक ट्रैफिक गार्ड का नाम परेश कुमार मल्लिक (35) बताया गया है. वह बैरकपुर के तालपुकुर का रहनेवाला था. यह घटना दोपहर 12 बजे बीटी रोड पर हुई. परेश श्यामबाजार ट्रैफिक गार्ड के पद पर नियुक्त था. बताया जाता है वह ड्यूटी का काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. बीटी रोड पर तालपुकुर के पास से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. इससे वह गिर गया. ट्रक उसके ऊपर से निकल गया. घटना के बाद कु छ देर रात तक रास्ता जाम रहा. खड़दह थाना की पुलिस ने हस्तक्षेप कर यातायात सामान्य किया. पुलिस ने बाद में ट्रक को जब्त किया. चालक फरार बताया गया है.