पूरे परियोजनाओं पर उच्च स्तरीय बैठक

फोटो पेज चार परकोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय स्थित फेयरली प्लेस में गुरुवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में चर्चा का मुख्य बिंदु रहा वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना. इस दौरान पुरानी लाइनों के दोहरीकरण, कई लाइनों को ब्रॉड गेज में परिवर्तन के साथ पूर्व रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

फोटो पेज चार परकोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय स्थित फेयरली प्लेस में गुरुवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में चर्चा का मुख्य बिंदु रहा वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना. इस दौरान पुरानी लाइनों के दोहरीकरण, कई लाइनों को ब्रॉड गेज में परिवर्तन के साथ पूर्व रेलवे की सभी चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. परियोजनाओं को एक निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के लक्ष्य पर भी गंभीर रूप से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक आर के गुप्ता ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे रेलवे की संपत्ति व मानव संसाधनों का सही उपयोग करते हुए परियोजनाओं को समय पर पूरा करें. इस दौरान महाप्रबंधक ने बैंडेल-कटवा, कृष्णानगर-लालगोला, कृष्णानगर-शांतिपुर, अजीमगंज-मनीग्राम, मंदारहील-रामपुरहाट परियोजनाओं की चर्चा करने के साथ हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा डिविजनों के मंडल प्रबंधकों को निर्देश दिया की वे अपने क्षेत्र की परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी करें. इस दौरान उन्होंने निर्माण विभाग के अन्य विभागों के समन्वय के लिए भी कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम जो भी कार्य करें उसके पीछे यही उद्देश्य हो कि हम सब कुछ यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य कर रहे हैं. बैठक में 26.22 किलोमीटर लंबे कटवा-बलगोना लाइन के गेज परिवर्तन का कार्य जनवरी 2015 से शुरू होने और 52.22 किमी लंबे कटवा-बर्दवान लाइन के गेज परिवर्तन के कार्य को पूरा करने पर भी चर्चा हुई.