राजारहाट में मिले आतंकी पोस्टर
कोलकाता. राजारहाट में गुरुवार सुबह सियालदह रेलवे स्टेशन को मानव बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गयी. आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (बांग्लादेश) के नाम से यह पोस्टर मिला है. बताया जाता है कि सुबह राजारहाट थाना अंतर्गत विष्णुपुर अंचल के सर रमेश इंस्टीट्यूट के नजदीक एक क्लब की दीवार पर धमकी […]
कोलकाता. राजारहाट में गुरुवार सुबह सियालदह रेलवे स्टेशन को मानव बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गयी. आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (बांग्लादेश) के नाम से यह पोस्टर मिला है. बताया जाता है कि सुबह राजारहाट थाना अंतर्गत विष्णुपुर अंचल के सर रमेश इंस्टीट्यूट के नजदीक एक क्लब की दीवार पर धमकी से संबंधित पोस्टर लगा हुआ था. पोस्टर काले रंग की स्याही से हाथ से लिखा हुआ था. इसमें मानव बम से सियालदह स्टेशन को उड़ाने दी गयी है. इस काम में 18 से 19 साल के युवक का इस्तेमाल करने के बारे में कहा गया है. घटना की सूचना राजारहाट थाने को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सियालदह स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. विधानननगर पुलिस कमिश्नरेट धमकी भरा पोस्टर मिलने की घटना को गंभीरता से देख रही है. गौरतलब है कि बर्दवान विस्फोट कांड में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का नाम सामने आया था. बर्दवान के खागड़गढ़ में दो अक्तूबर को हुए धमाके में दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गयी थी. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) घटना की जांच कर रही है. घटना के सिलसिले में एनआइए ने जेएमबी के मास्टरमाइंड साजिद को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भी कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बांग्लादेश में भी साजिद की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.