शाह की सभा को अनुमति नहीं

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 30 नवंबर की प्रस्तावित सभा का आयोजन को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. कोलकाता नगर निगम और दमकल विभाग ने गुरुवार को सभा के आयोजन के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है. वहीं भाजपा भी विक्टोरिया हाउस के सामने ही सभा आयोजित करने के अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:11 AM
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 30 नवंबर की प्रस्तावित सभा का आयोजन को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. कोलकाता नगर निगम और दमकल विभाग ने गुरुवार को सभा के आयोजन के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है. वहीं भाजपा भी विक्टोरिया हाउस के सामने ही सभा आयोजित करने के अपने निर्णय पर अटल है.
भाजपा की सभा को लेकर कोलकाता नगर निगम कार्यालय में दिन भर बैठकें होती रहीं. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और अंतत: सभा की डिजाइन व अन्य पहलुओं पर विचार करते हुए सभा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. निगम आयुक्त खलील अहमद ने भाजपा को लिखे अपने पत्र में कहा है कि निगम के इंजीनियरों की एक टीम द्वारा जमा की गयी एक रिपोर्ट के आधार पर निगम यह फैसला लेता है कि आवेदनकर्ता (भाजपा ) को विक्टोरिया हाउस के सामने सभा के आयोजन की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version