इडी ने रोज वैली समूह के 2,631 बैंक खाते कुर्क किये
कोलकाता : पोंजी स्कीमों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रोजवैली समूह के 2,631 बैंक खाते गुरुवार को कुर्क कर लिये. इन खातों में 295 करोड़ रुपये जमा थे. इडी के कोलकाता मंडल कार्यालय द्वारा मनी लांडरिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत जारी कुर्की आदेश के अंतर्गत कुल 2,631 […]
कोलकाता : पोंजी स्कीमों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रोजवैली समूह के 2,631 बैंक खाते गुरुवार को कुर्क कर लिये. इन खातों में 295 करोड़ रुपये जमा थे. इडी के कोलकाता मंडल कार्यालय द्वारा मनी लांडरिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत जारी कुर्की आदेश के अंतर्गत कुल 2,631 बैंक खातों पर रोक लगा दी गयी है.
ये खाते पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, त्रिपुरा, असम और हिमाचल प्रदेश में सरकारी और निजी बैंकों में थे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन खातों में कुल 295 करोड़ रुपये पड़े थे और एजेंसी द्वारा तत्काल प्रभाव से इन्हें सील कर दिया गया. कुर्की आदेश के मुताबिक, इडी ने पाया कि रोजवैली समूह ने कथित चिटफंड परिचालनों के लिए कुल 27 कंपनियां चालू कर रखी थीं जिनमें से केवल आधा दर्जन कंपनियां ही सक्रिय थीं.