कोलकाता : बड़ाबाजार के मछुआ बाजार के निकट भीषण आग में पांच कारखाने जलकर राख हो गये. घटना 15/3 शैली लेन में मंगलवार तड़के 3.30 बजे घटी. एक कारखाने के आसपास सो रहे श्रमिकों ने मंगलवार तड़के कारखाने से धुआं निकलते देखा.
इसकी जानकारी दमकल विभाग को देने के साथ ही आसपास से पानी लेकर लोग खुद आग बुझाने लगे. स्थानीय निवासी रमाकांत झा का आरोप है कि दमकल विभाग को सूचित करने के आधे घंटे के बाद 16 इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. तब तक आग फैल चुकी थी. स्थानीय निवासी रमेश राय ने बताया कि जहां आग लगी थी, वहां गत्ता का काटरून बनाने का काम होता है.
पास ही स्क्रैप का एक छोटा गोदाम है. बाकी गोदाम में पैकिंग का काम होता है. दमकलकर्मियों के मुताबिक गोदाम के अंदर शॉट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका है.
किसी ने लापरवाही से बीड़ी-सिगरेट पीकर टुकड़ा आसपास फेंक दिया होगा. इससे भी आग लग सकती है. फिलहाल घटना की फॉरेंसिक जांच में ही आग लगने के असली कारण का खुलासा हो सकेगा. 16 में से 9 इंजनों ने सुबह छह बजे तक पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया.